कायस्थ मिलन कार्यक्रम में एकजुटता के संकल्प के साथ कायस्थों ने किया नूतन वर्षाभिनंदन

कायस्थ मिलन कार्यक्रम में एकजुटता के संकल्प के साथ कायस्थों ने किया नूतन वर्षाभिनंदन




विवेक श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा। नोएडा एक्सटेंशन में "कायस्थ मिलन" कार्यक्रम आहूत कर गौतमबुद्ध नगर के कायस्थों ने एकजुटता के संकल्प के साथ नूतन वर्षाभिनंदन किया किया। कार्यक्रम में कायस्थ समाज की राजनीतिक भागीदारी को बढ़ाने पर भी विचार विमर्श किया गया।
आज नवदुर्गा मंदिर के प्रांगण मे नोएडा एक्सटेंशन के कायस्थों ने मिलकर दी एक दूसरे को नववर्ष की बधाईया। कायस्थों के एकजुटता और उत्थान के लिए कार्यरत संस्था नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी के संस्थापक अशोक श्रीवास्तव ने नोएडा एक्सटेंशन के कायस्थों को एक एकजुट करके हर सोसाइटी के कायस्थों को साथ लेकर चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार मे एक दूसरे के सहयोग का संकल्प लिया , साथ ही साथ राजनीति मे भी कायस्थों को सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया।
जैसा कि विगत दिनों ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट चित्रगुप्त महासभा की नींव शुभ्रांशु श्रीवास्तव और विवेक श्रीवास्तव द्वारा एक आयोजन कर के रखी गयी थी, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज ये बैठक रखी गयी,
शुभ्रांशु जी ने कहा कि वैसे तो हम 3 साल से नोएडा एक्सटेंशन के कायस्थों को एक जुट करने के लिए प्रयासरत हैं लेकिन इन दिनों हुई बैठकों से हमें और तेजी से गति मिली है,
हर सोसाइटी में रहने वाले सक्रिय कायस्थों को पहले अपनी सोसाइटी के कायस्थों को एक जुट करना होगा, सोसाइटी में अपनी बैठकें करनी होंगी, यदि जरूरत पड़ेगी तो हम लोग भी सोसाइटी की बैठक में पहुंचगे।
आज की बैठक के आयोजक डॉ सुशील वर्मा ने बताया कि हर सोसाइटी मे कायस्थों की काफी संख्या है जिन्हें एक घागे मे पिरोने की काफी आवश्यकता है। 
अनुरंजन श्रीवास्तव ने भी कायस्थों को एकजुट होने पर कायस्थों की राजनीति में मजबूत होने पर प्रकाश डाला।
बैठक मे पंचशील से विपिन श्रीवास्तव, ट्राइडेंट से प्रिदर्शनी निखलेश, अभिषेक स्वरूप, आशु भटनागर,ऐस सिटी से विशाल श्रीवास्तव ,आशीष सक्सेना, नितिन श्रीवास्तव निराला एस्टेट, सुनील सक्सेना रक्षा डेला, सोनम श्रीवास्तव 16th एवेन्यू,अजय लाल 10th एवेन्यू, प्रशांत सिन्हा,अनिल श्रीवास्तव महागुन मायवुड आदि उपस्थित रहे।

Comments