कौशल विकास के अंतर्गत शुरू हुआ कोविड फ्रंट लाइन वर्कर्स का प्रशिक्षण

कौशल विकास के अंतर्गत शुरू हुआ कोविड फ्रंट लाइन वर्कर्स का प्रशिक्षण




अलका आशीष केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर-खीरी। प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र महिन्द्रा स्किल ट्रेनिंग एण्ड डेवलपमेंट प्रा.लि. द्वारा सैम्पल कलेक्शन कोर्स कोविड फ्रंट लाइन वर्कर के पहले बैच की अप्रेंटिस स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कोविड कंट्रोल रूम में शुरू हुई है। पहले दिन एसीएमओ डा. अनिल कुमार गुप्ता व सीनियर लैब टेक्नीशियन महंत सिंह द्वारा बच्चों को कोरोना के नियम व स्वयं के बचाव से जुड़ी बातें बताई गईं। इस दौरान प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र महिन्द्रा स्किल ट्रेनिंग एण्ड डेवलपमेंट प्रा.लि. के मैनेजर अभिषेक शुक्ला ने बताया कि अभी 14 बच्चों को 106 दिन का प्रशिक्षण एसीएमओ/प्रभारी कोविड कंट्रोल रूम डा. अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दिया जा रहा है। इसके बाद दूसरे बैच में 20 व तीसरे बैच में 30 बच्चों सहित चौथे बैच में छह बच्चों को सैम्पल कलेक्शन कोर्स कोविड फ्रंट लाइन वर्कर की ट्रेनिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जायेगी। एसीएमओ डा. अनिल कुमार गुप्ता ने ट्रेनिंग के दौरान बच्चों से कोविड की जांच, एंटीजन व आरटीपीसीआर सहित ट्रूनॉट को लेकर जानकारी दी। वहीं सीनियर लैब टेक्नीशियन महंत सिंह ने बच्चों को कोविड सैम्पलिंग के दौरान खुद को सुरक्षित रखने के तरीकों से अवगत कराया। इस दौरान प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र के उपशाखा प्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता सहित कोविड कंट्रोल रूम से फार्मासिस्ट रघुवंश सिंह व मीडिया प्रभारी देवनन्दन श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Comments