मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हुई ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की बैठक
लखीमपुर खीरी। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की एक बैठक सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर की अध्यक्षता में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर सभागार में आयोजित हुई। जिसमें एसीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार एसीएमओ डॉ. बीसी पंत सहित स्टेट स्पेशलिस्ट ममता पांडे, डिस्टिक कोऑर्डिनेटर अंशुमान पांडे मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर से सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुड़े सवाल जवाब किए। वहीं उन्होंने गृह आधारित शिशु देखभाल, प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, ओरियंटेशन प्रोग्राम, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, परिवार नियोजन एवं गंभीर तरीके के प्रसव को लेकर विस्तृत जानकारी दी। वहीं स्टेट स्पेशलिस्ट द्वारा सभी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर से उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की समीक्षा भी की गई। इस दौरान एसीएमओ डॉ. अश्विनी कुमार ने बताया कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर इस कार्यक्रम के अंतर्गत कई अन्य योजनाएं भी चलाई जा रही है जो बेहद लाभप्रद हैं साथ ही इस कार्यक्रम से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी कमी लाई गई है।
Comments
Post a Comment