निराला एस्टेट के चित्रांशों के द्वारा हुआ विशाल भंडारे का आयोजन
विवेक श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। श्री चित्रगुप्त भगवान के प्राकट्य दिवस दिनांक अप्रैल १६, २०२२ (विक्रम सम्वत २०७९, चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा), के शुभ अवसर पर श्री चित्रगुप्त परिवार, निराला एस्टेट के चित्रांशों के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। हम लोग गवाह है कि समय समय पर अनेक जाति धर्म संप्रदाय द्वारा विभिन्न उपलक्ष पर भंडारे जैसे नेक काम होता रहा है परंतु श्री चित्रगुप्त भगवान के प्राकट्य दिवस पर चित्रांशो द्वारा किया गया यह भंडारा अपने आप में एक पहला और अनूठा उदाहरण है।
इससे न केवल समस्त कायस्थ समाज को एक प्रेरणा मिलेगी बल्कि उनके उत्थान का भी मार्ग प्रशस्त होगा। ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पहले दिनांक मार्च 27TH को श्री चित्रगुप्त परिवार, निराला एस्टेट द्वारा पहला होली मिलन समारोह किया गया था जिसमें कोर कमिटी के युवा और झुझारू सदस्यों ने यह वादा किया था की वो जल्द ही सभी के आशीर्वाद और साथ से भंडारे के कार्यकम का भी आयोजन करेंगे। यह भंडारा उसी का प्रारूप है। भंडारे में निराला एस्टेट चित्रगुप्त परिवार के सदस्यों के अतिरिक्त भी सभी वर्ग के लोगों ने भागीदारी सुनिश्चित की और सभी ने स्वेच्छा और सच्चे मन से भगवान श्री चित्रगुप्त का प्रसाद एवं आशीर्वाद ग्रहण किया। इस तरह के आयोजनों से समस्त समाज और खासकर कायस्थ समाज सजग होगा और उनके अंदर एकता और संप्रभुता की नई ज्योति जागेगी। श्री चित्रगुप्त परिवार के कोर टीम के सदस्यों ने इस संकल्प को लिया और भंडारे का सफल आयोजन किया , कोर टीम में आशीष सक्सेना, संजय श्रीवास्तव, अलोक श्रीवास्तव, गौरव निगम, अतुल श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, के अतिरिक्त ऐस सिटी से विवेक श्रीवास्तव , रक्षा अडेला से सुनील सक्सेना , निराला एस्टेट से प्रभास श्रीवास्तव , पंकज सिन्हा आदि लोग शामिल रहे |
Comments
Post a Comment