अपनी बहू के साथ मिलकर बहू ने किस सास ससुर की हत्या

अपनी बहू के साथ मिलकर बहू ने किस सास ससुर की हत्या


लखीमपुर खीरी। जमीन के लालच में बहू ने अपनी बहू के साथ मिलकर अपने सास-ससुर की हत्या कर दी। हत्या में मृतक का नाबलिक पड़पोता भी शामिल था। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए जहां हत्या में शामिल महिलाओं को जेल भेज दिया है, वहीं नाबालिक को सुधार गृह भेजा गया है।

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि 3 मार्च को थाना मितौली के कस्बा मोहल्ला दक्षिणी निवासी श्रीराम शुक्ला (94) व उनकी पत्नी विमलेश्वरी (92) का शव उनके घर में ही उनके बिस्तर पर मिला था। हत्या की आशंका को देखते हुए मुकदमा दर्ज का जब पुलिस ने जांच शुरू की तो जो सामने आया वह चौंकाने वाला था। दरअसल मृतक श्रीराम कुछ जमीन अपनी दो पुत्रियों के नाम करना चाहते थे, जिससे उनकी पुत्रवधू मनोरमा पत्नी शैलेंद्र शुक्ला व पोत्रवधू सुनीता उर्फ नीलू पत्नी स्वर्गीय कौशल शुक्ला नाराज थीं। जिसके बाद उन्होंने मृतक के नाबालिक पड़पोते के साथ मिलकर 3 मार्च की रात श्रीराम और उनकी पत्नी विमलेश्वरी की गला दबाकर हत्या कर दी और उनके बिस्तरों पर उनको लिटा कर ऊपर से मच्छरदानी लगा दी ताकि यहां हत्या ना लगाकर आत्महत्या प्रतीत हो। गहन जांच और अभियुक्तों से पूछताछ के बाद इकबालिया जुर्म में इन्होंने घटना का कुबूल नामा किया है। दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया गया है वहीं नाबालिक को सुधार गृह भेजा गया है।

Comments