महाअभियान पहले दिन साथ विद्यालयों के बच्चों को दी जाएगी वैक्सीन की पहली खुराक- सीएमओ

महाअभियान पहले दिन साथ विद्यालयों के बच्चों को दी जाएगी वैक्सीन की पहली खुराक- सीएमओ

लखीमपुर खीरी। 13 अप्रैल से शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतर्गत पहले दिन सात विद्यालयों के 12 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जाएगी। साथ ही यह अभियान 13 से 21 अप्रैल तक अर्बन क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा। जिसमें सभी विद्यालयों के बच्चों को कार्बीवैक्स पहली खुराक दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित है।

जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने बताया कि 12 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत 13 अप्रैल से होनी है। इसे लेकर जिले भर के विद्यालयों के प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर की अध्यक्षता में एक बैठक की गई थी। जिसके बाद इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। 13 तारीख से 21 तारीख तक अर्बन क्षेत्र के 17 विद्यालयों के बच्चों को एक अभियान चलाकर कोरोना की कार्बीवैक्स वैक्सीन लगाई जाएगी। 13 अप्रैल को यह अभियान सात विद्यालयों में चलाया जाएगा। जिसमें डॉनबॉस्को स्कूल, अजमानी पब्लिक स्कूल, एलपीएस स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, सीएमएस इंटर कॉलेज और अब्दुल कलाम इंटर कॉलेज शामिल है। वहीं 14, 15 व 16 अप्रैल को अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में वैक्सीन लगाई जाएगी। किसी के साथ 15 अप्रैल को ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्कूल और 16 अप्रैल को ग्लोबल कान्वेंट स्कूल, 18 अप्रैल को चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल, सीबी सिंह गौर स्कूल, गांधी विद्यालय, आरएम ज्ञान दायिनी स्कूल व सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में वैक्सीन लगाई जाएगी। 19 अप्रैल को गुरु नानक स्कूल, गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज व आरएम ज्ञानदायिनी स्कूल के साथ 20 अप्रैल को गुरु नानक स्कूल, गांधी विद्यालय और 21 अप्रैल को गुरु नानक इंटर कॉलेज में वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जाएगा। इसी के साथ सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षकों से भी इस अभियान के अंतर्गत डाटा मांगा गया है और वहां भी इस अभियान को वृहद रूप से चढ़ाकर 12 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना की कार्बीवैक्स इन लगाई जाएगी। 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया कि अर्बन क्षेत्र में 6451 बच्चों को वैक्सीनेटेड किए जाने का लक्ष्य है, जिसमें करीब 766 बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं जिले भर में 170340  बच्चों को वैक्सीनेटेड किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है और करीब 27000 बच्चों को पहली खुराक दी जा चुकी है। महाअभियान के लिए बच्चों को लगाई जा रही वैक्सीन कार्बीवैक्स वैक्सीन की पर्याप्त खुराक पहले ही मंगा कर सुरक्षित कर ली गई है।

Comments