खुद का एक्स-रे करवाकर विधायक अरविंद गिरी ने किया डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन
देवनंदन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। गोला व आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले हड्डी के मरीजों को अब एक्स-रे के लिए मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। गोला विधायक अरविंद गिरी द्वारा अपनी निधि से सीएचसी गोला में एक्स रे मशीन लगवाई गई है। जिसका उद्घाटन बुधवार को उन्होंने खुद का एक्स-रे करवाकर किया। इस दौरान सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वहीं उनके साथ सीएससी अधीक्षक डॉ. गणेश सहित सीएचसी पर तैनात डॉक्टर और कर्मचारी उपस्थित रहे।
भाजपा विधायक अरविंद गिरी ने इस दौरान कहा कि शासन की मंशा है कि गांव-गांव तक स्वास्थ्य की बेहतर सेवाएं पहुंचाई जाए। गोला सीएचसी में एक्सरे मशीन ना होने से हड्डी के रोगियों को जिला अस्पताल तक की दौड़ लगानी पड़ती थी। जिसे देखते हुए उन्होंने जनहित में अपनी विधायक निधि से एक्स रे मशीन लगवाई है और जो अब काम भी कर रही है। सीएससी पर अन्य जिन उपकरणों की आवश्यकता है उसे भी उपलब्ध कराने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं।
इस दौरान सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने कहा कि विधायक निधि से लगवाई गई 300 एमए की एक्ट्रेस डिजिटल मशीन बेहद अच्छे रिजल्ट देती है इसकी कीमत 13 लाख 40 हजार रुपए है। क्षेत्र की जनता को इसके बड़े फायदे मिलेंगे। इसके लिए उन्होंने विधायक अरविंद गिरी को धन्यवाद ज्ञापित किया। सीएससी अधीक्षक डॉ. गणेश ने बताया कि विधायक जी का स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जो सकारात्मक रुख है उसका लगातार फायदा क्षेत्र की जनता को मिल रहा है।
समीक्षा बैठक कर जानी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जमीनी हकीकत
उद्घाटन समारोह के बाद सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने सीएचसी पर तैनात सभी डॉक्टरों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान सहित वैक्सीनेशन, टीबी कार्यक्रम, आयुष्मान गोल्डन कार्ड सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मौसम के साथ संचारी रोगों के बढ़ने का खतरा ज्यादा है, इसे देखते हुए सभी टीमों को पूरी तरह एक्टिव मोड पर रखें और क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं और कार्यक्रमों पर नजर रखें।
Comments
Post a Comment