टीकाकरण में लापरवाही बरतने वाली दो एएनएम की जांच के आदेश
लखीमपुर खीरी। टीकाकरण में लापरवाही बरतने वाली दो एएनएम पर लापरवाही बरतने को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं। निरीक्षण में यह दोनों एएनएम समय पर अपने क्षेत्र में नहीं पहुंची थीं। वहीं के क्षेत्र में टीकाकरण का प्रतिशत भी काफी कम पाया गया है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि टीकाकरण से छूटी गर्भवती माताओं व जीरो से 2 वर्ष के बच्चों को एक अभियान के अंतर्गत टीके लगाए जा रहे हैं। इसे लेकर मिशन इंद्रधनुष के फेज टू का शुभारंभ 4 अप्रैल से हुआ था, इसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए टीमों द्वारा इसका सुपरवीजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 9 अप्रैल को एसएमओ डॉ. विकास सिंह द्वारा नकहा सीएससी के अंतर्गत ग्राम इदाईपुरवा का भ्रमण किया गया। यहां तैनात एएनएम अंजू शर्मा अनुपस्थित मिली, टीकाकरण स्थल पर वैक्सीन डिलीवरी ब्वॉय काफी देर से खड़ा इंतजार करता पाया गया। वहीं इससे पहले 6 अप्रैल को नकहा सीएचसी के ही अंतर्गत ग्राम कटकुसुमा का भ्रमण डॉ. विकास द्वारा किया गया था यहां पर 11:30 बजे तक यहां तैनात एएनएम रचना नहीं पहुंची थीं साथ ही 60 प्रतिशत बच्चों को कोई भी टीका नहीं लगाया गया था, जिसे लेकर सीएचसी अधीक्षक को दोनों ही एएनएम पर कार्य में लापरवाही को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं टीकाकरण में कहीं भी अगर निरीक्षण के समय कोई भी एएनएम अनुपस्थित मिलती है या कार्य में शिथिलता पाई जाती है तो ऐसे कर्मचारियों पर कठोर विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की जाएगी।
Comments
Post a Comment