उपयोग एवं महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ लाभार्थियों को मिल सके- सीडीओ
जिलाधिकारी खीरी व मुख्य विकास अधिकारी खीरी के सहयोग ईदगाह में स्थान पीके इंटर कॉलेज में मेगा कैंप का आयोजन हुआ।
देव नन्दन श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। मुख्य विकास अधिकारी खीरी अनिल कुमार सिंह के द्वारा रिबन काट कर मेगा कैंप का उदघाटन पीके इंटर कॉलेज मोहल्ला ईदगाह लखीमपुर खीरी मे किया। मेगा कैंप का आयोजन सर्वेश वर्मा सभासद ईदगाह, संदीप वर्मा सदस्य जिला पंचायत व संजय वर्मा अध्यक्ष यूथ डेवलपमेंट सोसाइटी, प्रबंधक रानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज लखीमपुर, उदयवीर समाजसेवी, हर्षित श्रीवास्तव वेलेंटियर के द्वारा किया गया। जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाएं जिससे जनता लाभान्वित होती है जनता जन उपयोग एवं महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ लाभार्थियों को मिल सके। मेगा कैंप में राशन कार्ड बनाने बनवाने की प्रक्रिया के लिए जिलापूर्ति कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा जानकारी दी।
आधार कार्ड संशोधन व बनाने की प्रक्रिया पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों द्वारा किया गया। पोस्ट ऑफिस के द्वारा खाता खोलने व संचालन की दी गई जानकारी। आंगनबाड़ी द्वारा आंगनवाड़ी योजनाओं का ज्ञान व सुविधाओं की जानकारी देना। मिशन शक्ति द्वारा जनता को जागरूक करना ।प्रधानमंत्री आवास की जानकारी व ऑनलाइन आवेदन के लिए जानकारी देना ऑनलाइन कराना। स्वास्थ्य परीक्षण डॉ अर्चना कुमारी के द्वारा किया। वैक्सीन छोटे बच्चों को और बड़े लोगों को दोनों को लगाई गई। नियमित टीकाकरण की जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा दिया गया। समाज कल्याण द्वारा समाज कल्याण की योजनाओं की जानकारी व आवेदन की जानकारी की जानकारी दी। नियमित टीकाकरण व श्रम विभाग द्वारा ई श्रम कार्ड और श्रमिक कार्ड बनवाने संबंधित जानकारी दी। मेगा कैंप के आयोजक संदीप वर्मा सदस्य,जिला पंचायत खीरी पूर्व अध्यक्ष छात्र, संघ मेडिकल ने बताया की उनके द्वारा हर वर्ष जनहित में ऐसे कार्यक्रम कराए जाते रहे हैं जिससे जनता को सीधा लाभ मिले जिसके अंतर्गत आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारियां दी मेगा कैंप में हजारों लाभार्थियों को सीधा लाभ दिलाया गया।
Comments
Post a Comment