दुकानदार अपनी दुकान की सीमा के अंदर ही दुकान का सामान रखेंः- वंदना त्रिवेदी

दुकानदार अपनी दुकान की सीमा के अंदर ही दुकान का सामान रखेंः- वंदना त्रिवेदी

अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाएः- अपर जिलाधिकारी

अलका आशीष
हरदोई- अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने बताया है कि शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज नगर पालिका एवं पी ओ डूडा की टीम के साथ सिनेमा चौराहा से बड़े चौराहा के मध्य पटरी रेहडी दुकानदारों को व्यवस्थित तरीके से खड़ा करने के निर्देश दिए गए। मौके पर सड़क की नाप करायी गयी।  टीम को निर्देश दिए गए कि नगर में अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि दुकानदार अपनी दुकान की सीमा के अंदर ही दुकान का सामान रखें। अपनी दुकानों के सामने सफाई रखें। अपरजिलाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।

Comments